देश में कोरोना के 38,079 नए मामले, 560 और लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के 38,079 नए मामले सामने आए है। 38,079 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई और 560 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,13,091 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,24,025 हो गई है।
India reports 38,079 new cases and 560 deaths in last 24 hours, active caseload at 4,24,025; recovery rate rises to 97.31% pic.twitter.com/ufNAvPxo1u
— ANI (@ANI) July 17, 2021 देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.36% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.91% और रिकवरी रेट 97.31% है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,98,715 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,20,21,954 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।