MP के गंजबासौदा में हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम ने खत्म किया ऑपेरशन, 11 शवों को कुएं से निकाला बाहर
भोपाल : मध्य प्रदेश के गंजबासौदा में गुरुवार रात हुए हादसे में कुएं से 11 लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। वहां पर मौजूद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म कर दिया है। बीते 24 घंटे से राहत एवं बचाव कार्य जारी था।
बता दें कि कुएं में गिरे हुए सभी लोगों के शव निकाल लिए गए है। जानकारी के मुताबिक सरकार ने 11 लोगों के लापता होने की पुष्टि की थी। जिनके शव कुएं से निकाल लिए गए हैं। साथ ही मौके पर रेस्क्यू टीम ने भी अपना ऑपरेशन समाप्त कर दिया है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के बाद आर्थिक मदद की घोषणा की है। और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। इसके साथ साथ मुख्यमंत्री ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
- मृतकों की सूची
संदीप – 18 साल रवि – 10 सालशुभम – 18 साल विक्की – 25 सालदीनु – 26 सालनरेश – 35 सालगोविंद – 32 सालपवन – 18 सालनारायण – 48 सालकृष्णगोपाल – 15 सालसुनील – 40 साल
