आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे, योगी सरकार ने लिया ये एक्शन
आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले यूपी बीजेपी ने एक प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर कई बड़े आरोप लगाए। यूपी बीजेपी का आरोप है कि आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी ने पूरे यूपी में तहसील मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था। महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार की कार्यक्रम बताई जा रही है। इसी के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और एसएसपी आगरा की तरफ से मामले का संज्ञान लिया गया और पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई।समाजवादी पार्टी के नेता निसार ने खुद थाने पहुंचकर तहरीर देते हुए कहा कि हमने वीडियो देखा लोग गलत नारे लगा रहे थे और इसमें कार्रवाई की जाए। लेकिन पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पूछताछ जारी है। पूरे मामले पर बीजेपी की तरफ से बड़ा पलटवार किया गया है।
अगर मुझे ठीक सुना तो आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे pic.twitter.com/VyfsccH8bO
— R P Singh: National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) July 15, 2021
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बोले, वैक्सीन सप्लाई में देरी के चलते नहीं कर पा रहे तेजी से वैक्सीनेशन
समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने ट्विटर पर वाजिद निसार का लेटर ट्वीट करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसी घिनौनी साजिशों से यूपी का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाए। उन्होंने इस वीडियो की फरेंसिक जांच की भी मांग की है।
एक कथित वायरल वीडियो में एक व्यक्ति देश विरोधी नारे लगाता हुआ दिखाई जा रहा है @samajwadiparty मुद्दे की त्वरित जाँच, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की माँग करती है,इस प्रकार की घिनौनी साजिशों से जो लोग उत्तर प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें कतई न बक्शा जाए pic.twitter.com/vVEzNkJ8oA
— Juhie Singh (@juhiesingh) July 15, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान जिंदाबाद वाले नारे पर आज बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कल समाजवादी पार्टी के लोग आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हैं, तो आप खुद सोच सकते हैं कि प्रदेश की सुरक्षा के बारे में इनके पास कैसा ब्लूप्रिंट है। ये लोग वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने से परहेज़ नहीं करते हैं। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का कल्चर यही है, वो कभी भारत माता की जय नहीं कहना चाहते उनके कार्यकर्ता या मुखिया, और उन्हें दुश्मन मुल्क के नारे लगाने में कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे लोगों से ही देश और प्रदेश को बचाना है।
सोशल मीडिया पर अन्य देश संबंधी नारे लगाने से संबंधित वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए वीडियो की जांच कर, की जा रही वैधानिक कार्यवाही के संबंध में #SPCityAgra द्वारा दी गई बाइट।@Uppolice @UPNBT @JagranNews @AmarUjalaNews @TOIIndiaNews @WeUttarPradesh @NewsStateHindi pic.twitter.com/1xDOZWoZsk
— AGRA POLICE (@agrapolice) July 15, 2021