कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल का निशाना, कहा- डरने वाले को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए

0
कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर राहुल का निशाना, कहा- डरने वाले को बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस के सोशल मीडिया सेल के लिए नियुक्त किए गए वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा कि जिन्हें डर लगता है वह जा सकते हैं। वैसे लोग जो कांग्रेस में नहीं है लेकिन उन्हें डर नहीं लगता उनका पार्टी में स्वागत किया जाना चाहिए।

There’re many fearless people, who are not in Congress. They should be brought in & the Congressmen who are afraid of (BJP) should be shown exit door. We don’t need those who believe in RSS ideology. We need fearless people: Congress leader Rahul Gandhi at party’s SM Dept meet pic.twitter.com/rtHT5WQWFM

— ANI (@ANI) July 16, 2021 राहुल के बयान के मुताबिक उन्होंने कहा कि बहुत से निडर लोग हैं, जो कांग्रेस में नहीं हैं। उन्हें अंदर लाया जाना चाहिए और (भाजपा) से डरने वाले कांग्रेसियों को बाहर का दरवाजा दिखाया जाना चाहिए। हमें उन लोगों की जरूरत नहीं है जो आरएसएस की विचारधारा में विश्वास करते हैं। हमें निडर लोगों की जरूरत है।

 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed