CM शिवराज ने किया अपनी बेटियों का कन्यादान, भावुक होकर बताया बेटियों का महत्व
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी ने गुरुवार को अपनी बेटियों का विवाह संपन्न किया। इस दौरान पिता बने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीनों बेटियों का कन्यादान भी किया और अपनी बेटियों की विदाई की।
इसे भी पढ़ें:सीएम शिवराज के घर से उठेगी डोली, अपनी 3 बेटियों को करेंगे विदा
बता दें कि इस शादी को पूरे विधि-विधान तरीके से पूरा किया गया। वहीं शाम को जब बारात आई तो द्वारचार की रस्म उनके बेटे कार्तिकेय और कुणाल ने निभाई। वहीं मुख्यमंत्री ने स्वागत द्वार पर हाथ जोड़कर बरातियों का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने भावुक होकर ट्वीट लिखा और कहा कि आज मेरी तीनों बेटियां अपने भावी मंगलमय जीवन में प्रवेश कर रही हैं,यह दिन हर पिता के लिए अत्यंत शुभत्व और सौभाग्य का दिन होता है। अंतर्मन में द्वंद्व चल रहा है कि यह अधिक प्रसन्नता का दिन है या उनके विदा होने से होने वाले सूनेपन से मन विचलित है। बेटी प्रीति को आशीर्वाद!
इसे भी पढ़ें:CM शिवराज ने किया फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ,कमलनाथ ने कसा तंज
आगे उन्होंने कहा कि बेटियों का भविष्य कैसे बेहतर बने, इसके लिए हम दोनों निरंतर प्रयास करते रहे। उनके विवाह के रूप में आज एक बड़ा दायित्व पूरा हो रहा है। बेटियों के भावी मंगलमय जीवन को देखते हुए मन में संतोष का भाव है, तो उनकी विदाई से दु:ख भी।