IMG-20210715-WA0044

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिला प्रशासन एवं प्रेस क्लब के सहयोग से आज कुल 110 लोगों को कोविड शील्ड वैक्सीन का दूसरा डोज़ दिया गया।

 

 

प्रेस क्लब में वैक्सीनेशन सिर्फ पत्रकार को ही होना था क्योंकि वैक्सीन का पहला डोज विगत 15 अप्रैल 2021 को पड़ा था जिसमे 110 पत्रकारों ने हिस्सा लिया था। उसी के अनुसार प्रेस क्लब द्वारा 110 दूसरी डोज की व्यवस्था की गई। लेकिन प्रातः 11 बजे के अंदर कुछ आम लोगों ने भी इस कैम्प में आकर वेक्सीन का डोज ले लिया। जिसके कारण कुछ पत्रकारों को वेक्सीन का डोज नहीं लग पाया।

 

 

बता दें की कई पत्रकार और छूट जाते लेकिन समय पर प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं कई अन्य साथियों के सहयोग से सिर्फ पत्रकारों का ही चिन्हित कर आधार कार्ड अपलोड कर वैक्सीन का दूसरा डोज दिलाया गया।

 

 

प्रेस क्लब की ओर से वैक्सीन लेनेवाले सभी पत्रकारों के लिए शोसल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए सभी के लिए बैठने का व्यवस्था की गई थी। कोरोना गाईडलाइन्स का पूरा ख्याल रखा गया। वेक्सिनेशन का डोज 2 बजे ही समाप्त हो गई।

 

 

वरीय पत्रकार आर एन चोरसिया ने अध्यक्ष एवं सचिव से माँग किया कि एकबार पुनः कैम्प लगाया जाए ताकि जो भी पत्रकार साथी छूट गये है उन्हें भी दूसरी डोज का वैक्सीन ले सके।

 

 

वैक्सीन देने में स्वास्थ्य कर्मी बिनीता कुमारी,भूमिका सोरेन,अंजू उरांव एवं उज्जवल कुमार का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *