मोहल्ला क्लास के संचालन का दिया आदेश, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर ज़ोर

- जिले के मात्र 96 विद्यालय द्वारा ही ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा
- उपायुक्त ने की शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा
झारखण्ड/पाकुड़ : आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरुण रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पाठय पुस्तक वितरण की भी जानकारी ली एवं शतप्रतिशत डाटा शीघ्र ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया। बैठक में शिक्षा विभाग से संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
यू डायस जिले में 99.58% विद्यालयों द्वारा यू डायस एंट्री कार्य पूर्ण कर दिया गया है। उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि दो दिनों के अंदर बचे हुए इंट्री कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। डिजिटल शिक्षा ज़िले में 970 सरकारी विद्यालयों में से 696 विद्यालय में कक्षा बार व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण किया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वैसे सभी विद्यालय जहां नेटवर्क की असुविधा नहीं है, वहाँ दो दिनों के अंदर कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण कराते हुए राज्य स्तर से प्राप्त शिक्षण सामग्री छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जाए।
मोहल्ला क्लास छात्र-छात्राओं के बीच एंड्राइड फोन की अनुपलब्धता को देखते हुए उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वैसे सभी जगह मोहल्ला क्लास का संचालन प्रारंभ कराया जाए जहां के बच्चों के बीच एंड्राइड फोन नहीं है। ऑनलाईन क्लास जिले के मात्र 96 विद्यालय द्वारा ही ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा रहा है। निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर जिले के 50 प्रतिशत विद्यालय में ऑनलाइन क्लास संचालन करें।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनमाेल कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दुर्गानंद झा, एसएमपीओ श्री पवन कुमार, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, एडीपीओ श्री जयेन्द मिश्रा, एसएसए श्री उज्जवल कुमार औझा, सभी प्रखंड के बीपीओ, सभी प्रखंड के बीआरपी समेत अन्य उपस्थित थे।