ऑटो चालकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य : रविन्द्र वर्मा
- हुआ शिविर का उद्घाटन
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा से ऑटो चालक संघ के द्वारा ऑटो चालकों के लिए टीकाकरण की मांग पूर्व में किया गया था। जिसके उपरांत रवीन्द्र वर्मा ने वैक्सीनेशन नोडल पदाधिकारी डॉ. विकास राणा से बात कर ऑटो चालकों के लिए टीकाकरण शिविर का आयोजन रेलवे ऑडिटोरियम धनबाद स्टेशन में किया गया।
टीकाकरण शिविर का उद्घाटन एस डी एम धनबाद सुरेन्द्र कुमार एवं धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि ऑटो चालकों को टीकाकरण लेना अनिवार्य है क्योंकि वे प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से मिलते जुलते हैं। बहुत पहले से ऑटो चालक संघ के द्वारा ऑटो चालकों को टीका लगाने का मांग किया जा रहा था। जिसको लेकर उन्होंने पदाधिकारी से बात कर ऑटो चालक संघ की मांगों को रखा, क्योंकि ऑटो चालक का जुड़ाव प्रतिदिन सैकड़ों लोगों से होता है जिससे संक्रमित होने का संभावना ज्यादा होता है जिसके लिए ऑटो चालकों को भी टीकाकरण बहुत जरूरी था जो आज से शुरू हुआ। इसके लिए उन्होंने डॉक्टर विकास राणा जी को धन्यवाद दिया। अब सब्जी विक्रेताओं एवं रिक्शा चालकों के लिए भी टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए भी प्रयास जारी है।
इस मौके पर ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष सुनील सिंह, रितेश सिंह, संदीप कुमार कक्कू, गणेश सिंह, भास्कर झा, बबलू सिंह, रवीन्द्र लाला, विनोद यादव आदि उपस्थित थे।