उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जिले में संचालित सम्पूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की

0

 

  • वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एंव एमओआईसी को दिया उचित दिशा निर्देश

झारखण्ड/पाकुड़ : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग से जुड़े जिले में संचालित सम्पूर्ण कार्यों की गहन समीक्षा की। इनमें स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत टीकाकरण से संबंधित, सैम्पल कलेक्शन, ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु लंबित डाटा से संबंधित समेत अन्य की समीक्षा की गई।

 

उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिए की छूटे हुए HCW/FLW की विभागवार सूची बनाकर कोविड-19 टीकाकरण लगाने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रखंड स्तरीय कैम्प लगाकर छूटे हुए को दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत टीका लगाने के लिए सभी वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। वहीं डीडीएम ने जानकारी दी की वर्तमान में जिले में एक भी पॉजिटिव कोरोना मरीज नहीं है।

मौके पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को आप अपने स्तर पर कार्य में गति लाने को लेकर निर्देश देंगे। उपायुक्त ने कहा कि विशेष कोरोना टीकाकरण कैम्प लगाने से पूर्व स्थल का नाम सहित जिला जनसंपर्क कार्यालय के माध्यम से न्यूज़ पेपर में प्रकाशित किया जाए ताकि सुदूर क्षेत्र के लोगों को अखबार के माध्यम से भी जानकारी हो सके की टीका कहां लगाया जा रहा है। उन्होंने ऑनलाइन लंबित डाटा को जल्द से जल्द अपलोड करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया।

 

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अनमाेल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, आईटीडीए निदेशक मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री पंकज कुमार साव, जिला शिक्षा अधीक्षक दुर्गानंद झा, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी महेश राम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक श्री एस. के. झा, सभी बीडीओ, सीओ, सभी एमओआईसी, जिला खेल पदाधिकारी श्री मनोज कुमार, एसएमपीओ श्री पवन कुमार, डीडीएम श्री दीपक कुमार, डीपीसी श्री चन्द्रशेखर कुमार, डीपीओ यूआईडी श्री रितेश कुमार, श्री परमेन रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *