प्रेमी को दूसरे से शादी करते देख बेहाल हुई प्रेमिका, जानें फिर क्या हुआ

- शादी हॉल में मचाया हंगामा
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक युवक की शादी में हंगामा मच गया है। बताया जा रहा है कि शादी के बीच उसकी प्रेमिका पहुंच गई।
दरअसल भोपाल से आई प्रेमिका ने मैरेज गॉर्डन में चल रही शादी के बीच जमकर हंगामा किया। जहां युवती शादी कर रहे अपने प्रेमी से बात करने पर अड़ी रही। बता दें कि मामला शहर के कोठी बाजार स्थित कामाख्या गार्डन का है। प्रेमिका भोपाल से शादी के मंडप में पहुंच गई थी। जहां युवती ने हंगामा शुरु कर दिया।
जब इसकी सूचना युवक के परिजनों को मिली तब उन्होंने मैरेज हॉल का गेट बंद करवा दिया। इस दौरान युवती गेट पकड़कर रोती रही और अपने प्रेमी से एक मुलाकात करने की बात करने लगी।
दरअसल दूल्हा बने युवक एक युवती से रिश्ता तय कर शादी कर रहा था। जिसकी सूचना उसके प्रेमिका को लगने पर भोपाल से गुरुवार देर शाम कामाख्या गार्डन पहुंच गई। प्रेमी से मिलने की गेट पर खड़े होकर गुहार लगाती रही और रोती बिलखती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। वह बंद गेट के सामने रोती हुई प्रेमी से कह रही है कि बाबू तुम शादी कर रहे हो, मुझे एक बार तो बता देते। तुमने मेरे साथ ऐसा क्यों किया ?