मानव तस्करी : झारखण्ड सरकार ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से मुक्त कराए 26 बच्चे
झारखण्ड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मानव तस्करी कर दिल्ली ले जाए गए 26 बालक-बालिकाओं को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मुक्त करा लिया गया है।
इससे पहले जुलाई में भी 21 बच्चों को मुक्त करा कर उनके परिजनों को सौंपा गया है। ये बच्चे झारखण्ड के साहेबगंज, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, धनबाद, सिमडेगा एवं बोकारो जिले के थे। इस तरह जुलाई में कुल 47 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया जा चुका है।
इन बच्चों को एकीकृत पुनर्वास-सह-संसाधन केंद्र झारखंड भवन, नई दिल्ली की ओर से स्थानिक आयुक्त मस्तराम मीणा के निर्देशानुसार दिल्ली के विभिन्न स्थानों से दिल्ली पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया गया है। स्थानिक आयुक्त ने कहा है कि झारखण्ड भेजे जा रहे बच्चों को जिले में संचालित कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी सतत निगरानी की जाएगी।