नवनियुक्त डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
- संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर की गई सभी तैयारियों की उपायुक्त ने सराहना की
झारखण्ड/पाकुड़ : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री वरूण रंजन ने आज सदर अस्पताल सोनाजोड़ी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईसीयू , जनरल वार्ड, लैब ,चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड एंव ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया, एवं कहा की कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूर्ण रूप से सजग एवं तैयार रहने की आवश्यकता है। साथ ही हमें विशेष एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है। इसी के निमित्त तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर बच्चों की सुविधा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड व अन्य चिकित्सीय उपचार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सदर अस्पताल का निरीक्षण कर ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों, बढ़ाये गए बेड की व्यवस्था, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड की सुविधा के अलावा संभावित कोरोना महामारी के तीसरे लहर से बचाव व रोकथाम को लेकर पूर्ण हो चुके कार्यों के साथ चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लेटफार्म, ऑक्सीजन पॉइंट के कार्यों का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने सदर अस्पताल में बढ़ाये गए बेड की सुविधा के अलावा साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था के साथ कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वेरियंट को लेकर सभी सुविधाओं को शत प्रतिशत दुरुस्त करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। सदर अस्पताल में संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखकर बनाए गए चाइल्ड वार्ड एंव स्वास्थ्य संबंधित की गई सभी तैयारियों की उपायुक्त ने सराहना की। वहीं, उपायुक्त ने सभी वार्डो का जायजा लिया एंव अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त अनमाेल कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ० रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी कुमार गौतम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एस.के झा, एसएमपीओ पवन कुमार, डीपीएम निरज कुमार सिंह, डीडीएम दीपक कुमार, परमेन रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।