अभिभावक संघ द्वारा राज्यपाल के नाम पोस्टकार्ड अभियान चलाया
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : झारखण्ड अभिभावक संघ द्वारा निजी स्कूलों के मनमानी के विरोध मे अपनी मांगों को लेकर “सात वार सात गुहार” अभियान के तहत आज 07 जुलाई 2021 को कार्यक्रम के आखिरी दिन झारखण्ड के माननीय राज्यपाल के नाम पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया।
इसी के तहत आज दिन के 10:00 बजे चिरागोरा स्थित आवासीय कार्यालय में पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष कैप्टन सहाय ने कहा कि नए राज्यपाल रमेश बैंस जी से अभिभावकों की काफी आशा है कि वह राज्य के लाखों अभिभावकों की पीड़ा समझते हुए प्राइवेट स्कूलों के मनमानी पर लगाम लगाने को लेकर पहल करेंगे।
श्री सहाय ने कहा कि पिछले 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक सात वार सात गुहार के तहत लगातार आंदोलन चलाया गया जिसके तहत उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन से लेकर राज्य के प्रमुख चौक चौराहों पर मौन प्रदर्शन के साथ-साथ सोशल मीडिया मीडिया हाउस के समर्थन आदि कार्यक्रम चलाए गए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय गोपाल, दिनेश कान्त वर्मा, यु एस सहाय, मनोज कुमार, उमेश कुमार, प्रेम सागर आदि का सहयोग मिला. जिले के सैकड़ों अभिभावकगण ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
राजेन्द्र वर्मा