इंतजार खत्म! JEE Main की तीसरे एवं चौथे चरण की परीक्षा की तारीखों का ऐलान, यहां देखें डिटेल

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जेईई-मेन्स (इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा) और नीट (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) के दो शेष संस्करणों के आयोजन पर फैसला आ गया है।
जेईई-मेन्स 2021 की परीक्षा 20 से 25 जुलाई और 27 जुलाई से 2 अगस्त, 2021 तक होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जेईई मेंस की तीसरे चरण की परीक्षा 20 जुलाई से 25 जुलाई तक होगी और इसकी चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक होगी।
उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या दोगुनी कर दी गई है ताकि कोविड दिशानिर्देशों का पालन किया जा सके। इन दो चरणों की परीक्षा का परिणाम अगस्त में जारी हो सकता है।
इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि एनटीए जेईई और नीट की परीक्षाओं की तिथियों पर अपने प्रस्ताव को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके बाद एक निर्णय किया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कोविड-19 के कारण जेईई (मेंस) की अप्रैल और मई सत्र की परीक्षा स्थगित कर दी थी।
अब इस वर्ष से जेईई मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जा रही है। फरवरी में प्रथम सत्र और मार्च में दूसरे सत्र की प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण जेईई एडवांस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है।