आभूषण विक्रेता को दिन दहाड़े लगाया लाखों का चूना

- काली पल्सर मोटरसाईकिल से भागे ठग
झारखण्ड/पाकुड़ : मामला आज सुबह 10:50 बजे का है जब ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड में फर्ज़ी वायु सेना जवान बन दिनदहाड़े एक आभूषण विक्रेता को ठग लगभग ढाई लाख रुपये के आभूषण ले फरार हो गए।
घटना को अंजाम देने के दौरान अपराधियों की फ़ोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ठगी की सूचना मिलते ही मौके पर अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस पहुँच कर मामले की तहकीकात में जुट गई।

थाना प्रभारी मनोज कुमार ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आभूषण विक्रेता लल्लू प्रसाद सोनी से गहण पूछताछ भी की।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी काली पल्सर मोटरसाईकिल से फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक ठगी में कुल तीन लोग शामिल थे। दो लोग दुकान के अंदर घुसे जबकि तीसरा व्यक्ति दुकान के बाहर खड़ा रैकी करता रहा। दुकान के अंदर पहुंचे दोनो शातिर ठगों ने अपना परिचय सिंघारसी वायु सेना के जवान के रूप में देते हुए सोने के आभूषण दिखाने को कहा।
आभूषण विक्रेता से सोने के आभूषण ले दोनों अपराधी ने उसे किसी तरह तीसरे व्यक्ति को पास कर दिया और अंत मे कुछ पैसे दुकानदार को यह कहते दिया कि अपनी मैडम के पसंद होने पर वे आभूषण लेंगे और बाँकी का पैसा देंगें। यहीं चूक गए बुजुर्ग विक्रेता और जबतक उन्हें कुछ समझ आता तीनों ठग अपने
मोटरसाईकिल पर सवार हो फरार हो गए।
आपको बता दें कि इन्ही आभूषण विक्रेता के यहां कुछ वर्ष पूर्व भी चोरी की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था।