पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दस लोगों का हुआ सफल घुटना प्रत्यारोपण : निखिल
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : घुटना प्रत्यारोपण के ऑपरेशन के लिये अब मरीज़ों को डरने की जरूरत नहीं।
आयुष्मान कार्ड से गरीबों का सफल ऑपरेशन धनबाद के पाटलिपुत्र मल्टी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। उक्त बातें डॉक्टर आशीष बजाज ने पाटलिपुत्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल धनबाद में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डॉक्टर ने कही। उन्होंने कहा कि 55/60 वर्षो में लोगो के घुटनों में दर्ज व डैमेज के कारण चलने फिरने में काफी दिक्कत होती है। घुटने के मरीज़ों को इंडियन के बजाय कमोड शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।
- जिसको जरूरत, ऑपरेशन उसी का
डॉ निखिल डोलिया हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ ने कहा कि प्राइवेट में सवा से डेढ़ लाख तक कि खर्चा आता है। लेकिन यहाँ आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से गरीबों को यह सुविधा प्राप्त है। ऑपरेशन के बाद सभी मरीज चल सकते है। कुछ को समय लगता है।
- निर्भीक होकर ऑपरेशन कराए
पाटलीपुत्र मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कई सुविधा उपलब्ध है। डॉ आशीष ने कहा कि कोयलांचल में कैंसर बढ़ा। खान-पान व प्रदूषण के कारण कई बीमारियाँ तेजी से बढ़ रही है।
डॉ ने कहा कि घुटना ज्यादा खराब होने पर भी ऑपरेशन करने पर ठीक ही जाता है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि ऑपरेशन से डरे नहीं, निर्भीक होकर कोई भी ऑपरेशन कराये। आयुष्मान कार्ड वालो के लिये अच्छा मौका है।
मौके पर मौजूद पिंकी देवी व दिनेश का भी सफल ऑपरेशन हुआ है ये दोने पूरी तरह थे ठीक व स्वस्थ है।