झारखण्ड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के द्वारा आयोजित हुई वर्चुअल मीटिंग

झारखण्ड : रग्बी फुटबॉल संघ के द्वारा आज झारखण्ड के सभी जिले अध्यक्ष सचिव के साथ के वर्चुअल मिटिंग आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता झारखण्ड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री के. के सिंह के द्वारा किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से रग्बी इंडिया (सेंट्रल जोन) के आर. डी. ओ सतरुजीत दलाय मौजूद थे। झारखण्ड में रग्बी के डेवलपमेंट को लेकर कई बिंदुओं पर अपनी बात रखी वहीं झारखण्ड उपाध्यक्ष के. के सिंह ने बताया कि भुनेश्वर में कलिंगा यूनिवर्सिटी एवं उड़ीसा सरकार के संयुक्त तत्वाधान में रग्बी की हाई परफॉर्मेंस कैंप प्रारंभ होगी, जिसमें झारखण्ड के चयनित खिलाड़ी भी रहेंगे तथा प्रत्येक जिला में अनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन भी किया जाएगा और खेल को राज्य के सभी जिलों तक पहुंचाने के लिए हर संभव सहयोग झारखण्ड रग्बी संघ करेगी।
बैठक में उपस्थित जिला के अध्यक्ष सचिव ने जिले में रग्बी खेल को बढ़ावा देने के लिए अपनी अपनी बात रखी तथा कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में झारखण्ड रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री के के सिंह, झारखण्ड रग्बी संघ महासचिव हेजाज असदक, सह सचिव गणेश कालिंदी, पाकुड़ जिला रग्बी संघ के महासचिव रणवीर सिंह, रामगढ़ जिला रग्बी संघ के महासचिव शशि पांडे, धनबाद जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अनुपम मेहता, नरेश हेससा (पश्चिम सिंहभूम), सिकन्दर बागती (पूर्वी सिंहभूम), उदय कुमार (हजारीबाग), मो नसीमुद्दीन (बोकारो) तथा खूँटी, सरायकेला सहित अन्य जिला के प्रतिनिधि इस मीटिंग में उपस्थित थे।