ससमय न्याय न मिलने पर दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग करेगी आत्मदाह
झारखण्ड/पाकुड़ : पुलिस की कार्यशैली से परेशान होकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की ने आत्मदाह करने की धमकी दी है।
डीसी को भेजे अपने शिकायत पत्र में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि दुष्कर्म के आरोपी के विरूद्ध पुलिस प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की बल्कि उसे आत्मदाह करने के लिए प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी के पिता सरकारी शिक्षक है और दबंग प्रवृति के रहने के कारण पुलिस कोई कार्यवाही नहींं कर रही है।
पीड़िता ने शिकायत की प्रति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं थाना प्रभारी मुफस्सिल को भी भेजी गयी है। डीसी को दिये गए शिकायत पत्र में पीड़िता ने उल्लेख किया है कि बीते 4 फरवरी को अपने घर में बुलाकर आरोपी बदरूजम्मा ने शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म किया। उसके बयान पर मुफस्सिल थाने में 11 फरवरी 2021 को कांड संख्या 38/21 भादवी की धारा 376 एवं पोक्सो एक्ट के तहत बदरूजम्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया लेकिन अब तक पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
पीड़िता ने डीसी को दिये अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि यदि 15 दिनों के अंदर अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया तो मुफ़स्सिल थाना परिसर में वह आत्मदाह कर लेगी।
उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि कांड संख्या 38/21 के तहत अभियुक्त की गिरफ्तार करने के लिए लगातार तलाश की जा रही है लेकिन फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही हो पायी है। थाना प्रभारी ने कहा कि उसे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।