पहला कदम के दिव्यांगजनों को दी गई वैक्सीन
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो,राजेन्द्र वर्मा) : पहला कदम संस्था के दिव्यांगजन (18 वर्ष से ऊपर) को स्कूल प्रांगण में कोविद -19 महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लगाया गया।
इस अभियान में हमारे बीच धनबाद के डी डी सी दशरथ चंद्र दस जी, डॉक्टर विकास राणा तथा डॉक्टर निर्मल ड्रोलिया (CMO पत्रलिपुत्र नर्सिंग होम) उपस्थित थे।
डी डी सी ने इस टिका शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने पहला कदम के इस अभियान की काफी प्रशंसा की तथा धनबाद के नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस महामारी से खुद को बचाने का एक मात्र उपाय है टिका लगवाना।
इस शिविर में तकरीबन 60 दिव्यांगजनों ने टिका लगवाया जो अंधापन, कम-दृष्टि, सुनवाई हानि (बहरा और सुनने में कठिन) लोकोमोटर विकलांगता, बौद्धिक विकलांगता, मानसिक बीमारी, ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, पार्किंसंस रोग, बहरापन सहित कई विकलांगता से ग्रसित थे।
वहीं मौके पर मारवाड़ी महिला समिति गोविंदपुर शाखा कि ओर से टिका लेने वाले दिव्यांगजन को अल्पाहार वितरित किया गया।