भगवान बिरसा मुंडा का मना 122वां परिनिर्माण दिवस

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : भगवान बिरसा मुंडा जी के 122वां परिनिर्वाण दिवस झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले धनबाद जिला झरिया विधानसभा अंतर्गत मदन राम जी के आवासीय कार्यालय में मनाया गया।
राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए मास्क व सेनिटाइजर का उपयोग करते हुए सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया ।तत्पश्चात भगवान बिरसा मुंडा के जीवन संघर्षों के बारे में लोगों को बताया गया तथा झारखण्ड राज्य में जल, जंगल तथा जमीन की लड़ाई को बरकरार रखने तथा कोविड-19 महामारी को राज्य में जड़ से खत्म करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी लोगों को वैक्सीन की जागरूकता फैलाने की बात कही।
झामुमो के नेता मदन राम ने कहा कि बहुत जल्द राज्य में रहने वाले लोग कोविड 19 से मुक्त होंगे और पहले की तरह लोग जीवन जीने लगेंगे। कार्यक्रम में आये सभी ने संकल्पित होते हुए यह प्रण लिया कि पूरे राज्य में झरिया विधानसभा को कोविड-19 से मुक्त बनाकर देश में मिसाल कायम करने का काम करेंगे।
आज के इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के सचिव सपन बनर्जी एवं संचालन फरीद मलिक ने किया।कार्यक्रम का समाप्ति की घोषणा कोलियरी मजदूर यूनियन के किशोर मुर्मू ने की।
मौके पर झारखण्ड कोलियरी मजदूर यूनियन के एरिया सचिव दिलीप रवानी, विरेंदर कुमार, आदित्य नारायण राव, लकी प्रमाणिक, लाल बाबू साह, मोहम्मद इम्तियाज, जोगेंद्र हरि, मोहम्मद इस्माइल, मनोज सिंह, समीम साह, दिनेश खरवार ,मंटू खरवार, डब्लू अंसारी, कलीम खान, साकिर हुसैन, आमिर खान उर्फ गुड्डू, दिलीप साहू आदि लोग उपस्थित थे।