जे पी हॉस्पिटल के चैयरमेन प्रदीप मण्डल से मांगी रंगदारी

images (34)

 

  • थाने में दर्ज कराई शिकायत

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : बलियापुर रोड़ स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चैयरमेन सह भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मण्डल ने गोविंदपुर निवासी परमानंद प्रसाद के खिलाफ सरायढेला थाने में रंगदारी मांगने व जमीन हड़पने के मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया है।

 

  • क्या है मामला

जमीन माफिया परमानंद प्रसाद अपने साथियों के साथ प्रदीप मण्डल के (दो बीघा) पुशतैनी जमीन पर आ धमके तथा जमीन पर जबरन काम शुरू कराया। प्रदीप मंडल ने बताया, जमीन हमारी पुश्तेनी है और जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया तो उनलोगों द्वारा मुझे जमीन छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई व रंगदारी की मांगी करने लगे।

 

 

श्री मंडल ने कहा कि उक्त जमीन सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास रोड में भाजपा जिला कार्यालय के पीछे स्तिथ है। जिसपर परमानंद प्रसाद डोजरिंग करके जमीन को समतली करने आ पहुँचा और मेरी पुश्तेनी जमीन को हड़पना चाह रहा है।

 

 

श्री मण्डल ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार प्रशासन से लगाते हुए पुलिस प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

 

 

बतादें कि श्री मंडल एक सामाजिक व्यक्ति है। उन्होंने कोरोना काल में लाचार एवं विवश लोगों को लगातार मदद पहुँचाने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed