विश्व पर्यावरण दिवस पर भेंट किया पौधा
- किन्नरों ने रक्तदान करने की इक्षा जताई
- समाजसेवी का हुआ भव्य स्वागत
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेंद्र वर्मा) : जहाँ सब लोग माथा टेकते वहाँ हमारा भी स्वागत हुआ। जी हाँ, हमारे समाज में किन्नरों को मंगलमुखी भी कहा जाता है। इसीलिए घर में कैसा भी शुभ अवसर हो जैसे शादी, जन्म या अन्य किसी भी प्रकार के शुभ कामों में किन्नरों को सम्मान स्वरूप आमंत्रित कर इनसे आशीर्वाद लेते है। वहीं घर में कोई भी मातम या दुर्घटना होने पर इन्हें बिलकुल नहीं बुलाया जाता है।
खुशी की बात है कि भारतीय जनतंत्र मोर्चा के नेत्री बॉबी पांडेय को अखिल भारतीय किन्नर समाज के अध्यक्ष छमछम देवी ने स्वयं टेलीफोन कर आमंत्रित किया और अपने निवासस्थान शांतिनिकेतन आमंत्रित किया।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि वहां हमलोगों का भव्य स्वागत हुआ। हमलोगों को जून में मनाये जाने वाले राष्ट्रीय पर्व विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर तुलसी, नीम एवं फलदार पौधा देकर सम्मनित किया और अंग वस्त्र देकर सम्मनित किया गया।
मौके पर धनबाद के युवा समाजसेवी सह ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष आकाश मंडल, सक्रिय सदस्य चंदन दास, रंजीत मंडल, निर्मला किन्नर, स्वेता किन्नर, शकुंतला किन्नर एवं अन्य मौजूद थे।
- किन्नरों ने रक्तदान करने की इक्षा जताई
किन्नरों ने मौके पर रक्तदान की इक्षा जताई। ह्यूमैनिटी टीम के संस्थापक सह अध्यक्ष ने जिला मेडिकल टीम से बात कर सूचित करने कि बात की।
अगर ऐसा हुआ तो ये पहल ऐतहासिक होगा, प्रयास रहेगा ये शुभ कार्य बहुत जल्द हो।