जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने 19 साल की लड़की को दीवार में चुनवाया, जानें फिर क्या हुआ

0
kodrma-girl-1068x561
  • जमीन विवाद को लेकर यहां एक युवती को दीवार में चुनवा दिया
  • वक्त रहते पुलिस ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाला 

 

झारखण्ड/कोडरमा : राज्य में जमीनी विवाद को लेकर रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 19 साल की एक युवती को कुछ दबंगों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया। बताया जा रहा है कि युवती इस दौरान चिल्लाती रही, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की।

 

 

हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को सुरक्षित बचा लिया। घटना कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के योगिया टिलहा गांव की है। दरअसल, जमीन पर कब्जा जमाने करने के लिए दबंगों ने दूसरे पक्ष की युवती को पहले रूम में बंद कर दिया और बाहर से दीवार खड़ी कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती करीब छह घंटे तक इसी हाल में अंदर रही।  पुलिस के पहुंचने पर दीवार को तोड़कर युवती को बाहर निकाला गया।

 

 

  • गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए थे माता-पिता

पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता नजदीकी गांव में एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में गए थे। जिसका लाभ उठाते हुए शंकर पंडित, विनोद, पंडित, मनोज पंडित, बीरबल पंडित, उषा देवी, गायत्री देवी, मनीषा देवी और सरस्वती देवी उनके घर पहुंचे और गायों की देखभाल में व्यस्त सुलेखा को पकड़ लिया।

 

 

  • लंबे समय से चल रहा विवाद

दरअसल, लड़की के पिता किशोर पंडित का गांव के विनोद पंडित से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। आरोप है कि किशोर पंडित और उसकी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। इस दौरान घर में उनकी बेटी अकेली थी। इसी दौरान विनोद पंडित समेत 5-6 लोग वहां पहुंचे और युवती को जबरन कमरे में बंद कर बाहर दीवार खड़ी कर दी।  लड़की चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी दीवार खड़ी करते हैं। इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दीवार तोड़कर युवती को बाहर निकाला।

 

 

  • मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

जब पीड़ित युवती के माता-पिता घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी पड़ोसी ने दी। किशोर पंडित अस्पताल पहुंचे और बेटी से मुलाकात की। किशोर पंडित का कहना है कि गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जयनगर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है और पांच आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

 

 

कोडरमा के एसपी डॉ. एहतेशाम वकारीब ने पुष्टि की कि जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि जो भी लोग फरार हैं, उन्हें जल्दी गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed