विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा लगा समाज को दिया संदेश

0
IMG-20210605-WA0060

 

झारखण्ड/पाकुड़ : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला इकाई पाकुड़ के विभाग प्रभारी विश्वनाथ भगत के नेतृत्व में आज पाकुड़ नगर के सिद्धार्थनगर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

 

 

फाउंडेशन के विभाग प्रभारी विश्वनाथ भगत ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर वासियों को शुभकामनाएं दी एवं अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आग्रह किया, जिससे हमें शुद्ध हवा मिल सके और हमारा देश स्वस्थ रह सके। नगर अध्यक्ष श्रीमती साहा ने कहा कि हम आज वृक्ष लगा रहे हैं और नगर के सभी भाई बहनों से आग्रह करती हूं कि सभी कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाएं।

 

वहीं अनुग्राहित प्रसाद साहा ने मौके पर कहा कि आज के आधुनिक युग में बढ़ते औद्योगीकरण के कारण वायुमंडल में प्रदूषण बढ़ रहा है ना सिर्फ वायु प्रदूषण बल्कि जल प्रदूषण भी बढ़ रहा है। जिसका प्रभाव मानव जीवन पर पड़ रहा है। वायु प्रदूषण एवं जल प्रदूषण के कारण आज मानव जीवन प्रभावित हो रहा है नए-नए रोग पनप रहा हैं। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण मानव जीवन खतरे में पड़ गया और पूरा देश सहम सा गया है।

आज हमें प्रकृति से मिलकर चलने और सुरक्षित रखने की आवश्यकता है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम मानव के अस्तित्व को बचा सकते हैं और स्वस्थ रख सकते हैं। वृक्षारोपण से वायु प्रदूषण के साथ-साथ जल प्रदूषण भी दूर होगा और मानव कल्याण हो सकता है।

 

 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद की अध्यक्षा सम्पा साहा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह मृत्युंजय घोष सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा नेता अनुग्राहित प्रसाद साह, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिकेत गोस्वामी, शबरी पाल वार्ड पार्षद अशोक प्रसाद, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, सोहन मंडल, जीतू सिंह इत्यादि मौजूद थे।

 

आइए आज विश्व पर्यावरण दिवस पर हम कम से कम एक पौधा लगाने और उसे बचाने का संकल्प लें।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *