प्रेमी को बचाने के चक्कर में लड़की के सिर पर पड़ी लाठी, मौके पर ही प्रेमिका की मौत

- तालाब किनारे बैठे था प्रेमी जोड़ा
- पहुंचे लड़की के भाईयों ने दोनों की जमकर पिटाई की
झारखण्ड/चतरा : जिले से एक ऐसा ही मामला सामन आया है, जहां एक परिवार ने दो प्रेम करने वाले लोगों की इस कदर पिटाई की कि मौके पर ही प्रेमिका की मौत हो गई और लड़के की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये मामला चतरा जिले के एक लावालौंग के मडवा गांव का है।लावालौंग प्रखंड स्थित मड़वा गांव में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल को लोगों ने बेरहमी से पीटा। इस घटना में लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने इस घटना में युवती की हत्या के आरोप में उसके दो भाइयों सुरज गंझू और जीवन गंझू को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को सिलदाग पंचायत के मड़वा गांव का अंकित कुमार सिंह सांभे गांव की अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। प्रेमी जोड़ा दोनों गांवों के बीच स्थित एक तालाब पर बैठा था। इसकी भनक लड़की के घरवालों को हुई तो वे वहां पहुंच गए और दोनों को पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट में घातक चोट लगने से लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर लावालौंग पुलिस मौके पर पहुंची। अंकित को सदर अस्पताल चतरा भेजा गया। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया।
लावालौंग थाना प्रभारी विवेक कुमार यादव ने बताया कि मामले में लड़की के दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। जो भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।