वर्चुअल धरना प्रर्दशन कर निजी विद्यालयों ने अपने सरकार के समक्ष रखी अपनी बात
झारखण्ड/राँची : ज्ञात हो कि जब से कोरोना वैश्विक महामारी की वज़ह से लॉकडाउन लगा है, तब से निजी विद्यालय बंद है। जिसके चलते अब समस्त संचालक एवं कर्मचारी (शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक) अब अपने अस्तित्व को बचाने की जदोजहद में लगे है। कई के समक्ष तो अब भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं कई विद्यालय तो अपने अस्तित्व को भी नहीं बचा पाए।
इसी क्रम में झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के तत्वावधान में प्रदेश के समस्त जिलों में आज दिनांक 28.05.2021 दिन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 3:00 बजे तक वर्चुअल धरना का कार्यक्रम आहूत किया गया।
उक्त कार्यक्रम के माध्यम से निम्न माँगें रखी गई :
- प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों को राज्य सरकार राहत पैकेज दें।
- प्रदेश के समस्त निजी विद्यालय पर सभी प्रकार के सरकारी और गैर सरकारी कर माफ हो।
- सम एवं विषम (Odd & Even) तथा कोविड19 के नियमानुसारप्रदेश के समस्त विद्यालयों का संचालन हो।
- टी०सी० के बिना सरकारी या निजी विद्यालयों में नामांकन नहीं हो।
- सरकार हर संभव निजी विद्यालयों के लिए सहयोग करे।