9वीं और 11वीं के छात्र हुए प्रमोट, सेकेंड्री डायरेक्ट ने जारी किया आदेश
- अगले दो महीने तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं
झारखण्ड/राँची : जैक के नौवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थी को सीधे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया हैं। सेकेंड्री डायरेक्टर हर्ष मंगला ने आज गरुवार को इस संबंध में एक पत्र जारी कर आदेश जारी किया।
झारखण्ड राज्य के 8 लाख बच्चों को बिना परीक्षा के ही पास कर दिया गया है। साथ ही पत्र में कहा गया है कोराना महामारी को लेकर यह निर्णय लिया गया, ताकि उनका सत्र पीछे ना रह जाए। साथ ही ये भी कहा कि यह निर्णय केवल इस साल के लिए गया है।
- कितने छात्र हुए लाभान्वित
9वीं में 4.50 लाख और कक्षा 11वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए 3.50 लाख परीक्षार्थियों ने आवेदन जमा किया था। सेकेंड्री डायरेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि सत्र 2021-22 के शुरू हुए लगभग दो महीना बीत चुके है, राज्य में कोविड के कारण जो हालात हैं इसे देखते हुए अगले दो महीने तक स्कूल खुलने की संभावना नहीं दिख रही है।