तालाब में तैरता हुआ मिला एक शव, क्षेत्र में सनसनी

द न्यूज़20210527_160903

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाच एंड वार्ड स्थित पंपू तालाब में गुरुवार की दोपहर एक शव को तैरता हुआ पाया गया। जिसको लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव निकालने के प्रयास में जुट गई है।

 

स्थानीय पार्षद अंकेश राज ने मौके पर पहुंचकर बताया कि पंपू तालाब में लगातार शव पाया जाना इलाके के लिए भयभीत करने वाली खबर हो गई है। बराबर इस तालाब में लाश मिलने की सूचना मिलती रहती है।इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। तालाब मे बार बार शव पाया जाना एक चिंता का विषय है।

 

आसपास के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि पंपू तालाब में पाए जाने वाले शवों के पीछे हत्या की साजिश तो नहीं है। श्री राज ने पुलिस से मांग किया है कि तालाब से मिलने वाले शव की पूरी तरह से जांच होनी चाहिए। जिससे जनता में व्याप्त भय को खत्म करने में मदद मिल सके।

 

मालूम हो कि पिछले माह भी एक व्यक्ति का शव पंपू तालाब में तैरता हुआ मिला था। जिसे पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *