मोदी सरकार द्वारा किसानों के प्रति किया जा रहा वर्ताव देश हित के लिये नहीं : बृजेन्द्र
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह वित्त मंत्री माननीय डॉ. रामेश्वर उरांव जी के निर्देशानुसार, धनबाद जिला काग्रेस कमिटी के तत्वाधान पुराना कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला कांग्रेस द्वारा संचालित वार रूम में जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कानून के विरोध में हो रहे किसानो द्वारा आंदोलन के छह महिने पूरा होने पर सभी कांग्रेसजनों ने काला झंडा लगाकर एवं काला बिल्ला लगाकर एवं जिला के सभी कांग्रेस जनों ने अपने अपने घरों में काला झंडा एवं काला बिल्ला लगाकर आंदोलन रत किसानों का समर्थन करते हुए मोदी सरकार का जोरदार विरोध किया गया।
उक्त दिवस को काला दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के प्रति किया जा रहा वर्ताव देश की सबसे बड़ी शर्मनाक घटना है, केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ तीनों कृषि काला कानून को वापस लेने का काम करें। हमारे देश की अन्नदाता तीनों कृषि काला कानून को वापस लेने को लेकर आंदोलन हैं, इस आंदोलन प्रदर्शन के दौरान लगभग 350 किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी जान गवांई है, इसके बावजूद प्रधानमंत्री एवं अहंकारी भाजपा सरकार ने उनकी पीड़ा को महसूस करने या न्याय के लिए उनके पीड़ा को सुनने से इंकार कर दिया। केंद्र सरकार के नेताओं को विभिन्न प्रदेशों के चुनाव में सैकड़ों रैलिया करना जरुरी समझते है पर इनके पास किसानों के लिए किसी प्रकार की कोई संवेदना नहीं रही है और नहीं किसानों के साथ बात करना उचित समझते हैं।
कांग्रेस पार्टी देश हित व किसानों के साथ हर सुख दुख में हमेशा साथ रही है और रहेगी, देश की जनता केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली त्रस्त एवं परेशान हैं बेरोजगारी, महंगाई चरम सीमा पर है, कोरोना के इस संकट में लोगों को समुचित वैक्सीन की व्यवस्था कराने एवं सभी मोर्चे पर केंद्र सरकार विफल रही है। आगे श्री सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार देश में तीनों कृषि काला कानून को पारित कर किसानों व गरीबों को छलने का काम किया है।
मोदी सरकार ने जिस तरह देश के किसानों के खून पसीने और आंसू को मुट्ठी भर पूंजीपतियों के फायदे के लिए बेच दिया और किसानों के प्रति इनका बर्बरतापूर्ण तानाशाही व्यवहार से त्रस्त एवं विवश देश के किसान राजधानी और सीमाओं पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता छोड़ अविलंब तीनों काले कानून को वापस ले अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शमशेर आलम, अशोक सिंह योगेंद्र सिंह योगी, अभिजीत राज, कुमार संभव ,सतपाल सिंह ब्रोका, जितेश सिंह,इजहार अहमद बिहारी ,राजू दास, बबलू दास ,पप्पू कुमार तिवारी, कुमार अभिषेक, इरफान आलम, जय प्रकाश चौहान, विकी कुमार, इम्तियाज आलम, अनु पासवान, अरविंद सैनी, अप्पू दास, हैप्पी सिंह, सिमरनजीत सिंह गिल, मासूम खान, यशराज सिंह, प्रगट सिंह समेत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे।
इसके अलावे जिला भर के सभी कांग्रेसजनों ने अपने अपने घरों में काला झंडा एवं काला बिल्ला लगाकर मोदी सरकार का विरोध किया।
