जयपुर नगर निगम चुनाव में 38% वार्डों पर दिलचस्प मुकाबला
- 5 वार्डों में BJP तो 3 वार्डों में कांग्रेस नहीं लड़ेगी चुनाव
राजस्थान/जयपुर :जयपुर नगर निगम के चुनाव इस बार कांटे की टक्कर का रहेगा क्योंकि इस बार चुनाव मैदान में 250 वार्डों में से 94 वार्डों में या तो सीधा दो उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है या त्रिकोणीय। ऐसे में मतदाताओं के लिए तो ये चुनाव दिलचस्प हो ही गया है, लेकिन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के लिए एक बडी चुनौती बन गया है। इतना ही नहीं, 8 वार्ड तो ऐसे है जिनमें या तो भाजपा या कांग्रेस का उम्मीदवार ही मैदान में नहीं है।
213 ने लिए नाम वापस
निर्वाचन आयोग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन तक चली नाम वापसी की प्रक्रिया के आखिरी दिन 22 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक दोनों ही नगर निगम क्षेत्रों में 213 उम्मीदवारों ने चुनावी रण छोड़ते हुए अपने विपक्षीय को समर्थन दे दिया। जिसके बाद अब 1116 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे है, जिनके भाग्य का फैसला जयपुर की जनता 29 अक्टूबर और एक नवंबर को मत देकर करेगी।
इन वार्डों संख्या में सीधी टक्कर
- नगर निगम हैरिटेज: 2, 8, 9, 37, 53, 59, 73, 82, 85, 88
- नगर निगम ग्रेटर: 24, 33, 50, 54, 56, 58, 62, 73, 74, 75, 76, 79, 97, 98, 109, 116, 128, 136, 139, 143, 147
इन वार्डों में होगा त्रिकोणीय मुकाबला
- नगर निगम हैरिटेज: 1, 4, 10, 13, 14, 20, 25, 35, 46, 47, 49, 51, 54, 62, 63, 64, 66, 67, 68, 87, 91, 92, 93, 94, 95, 96, 99, 100
- नगर निगम ग्रेटर: 8, 12, 25, 28, 34, 46, 49, 51, 52, 55, 60, 61, 65, 67,72, 77, 81, 82, 83, 85, 86, 91, 93, 94, 96, 105, 106, 119, 125, 129, 130, 131, 140, 141, 149
इन वार्डों में नहीं है दोनों प्रमुख दलों के उम्मीदवार
राजस्थान में चुनावों दो ही प्रमुख पार्टियों का वजूद है, कांग्रेस और भाजपा। लेकिन, इन चुनावों में जयपुर नगर निगम हैरिटेज में तीन ऐसे वार्ड 6, 7 में बीजेपी और 89 कांग्रेस का उम्मीदवार ही मैदान में नहीं है। वहीं जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 56, 58 व 134 में भाजपा और वार्ड संख्या 133 व 135 में कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव मैदान से बाहर है। बताया जा रहा है कि नामांकन भरने में देरी करने, आपराधिक मामला दर्ज होने और टिकट फाइनल में देरी होने के कारण इन वार्डों में पार्टी उम्मीदवार नहीं आए।
38 फीसदी वार्डों में रहेगी दिलचस्प टक्कर
हैरिटेज और ग्रेटर नगर निगम की बात करें तो यहां क्रमश: 100 और 150 वार्ड है। इन दोनों ही नगर निगमों में कुल 94 वार्ड है, जिसके हिसाब से जयपुर में 38 फीसदी वार्डों ऐसे है जहां सीधा व त्रिकोणिय मुकाबला है।
ये आए थे कुल नामांकन
- जयपुर नगर निगम ग्रेटर: 150 वार्डों के लिए 822
- जयपुर नगर निगम हैरिटेज: 100 वार्डों के लिए 507
- ये बचे है चुनावी रण मेंजयपुर नगर निगम ग्रेटर: 150 वार्डों के लिए 686
- जयपुर नगर निगम हैरिटेज: 100 वार्डों के लिए 430