माइल्ड कोरोना लक्षण पर खुद को घर में कैसे रखे सुरक्षित
झारखण्ड/पाकुड़ : आज ज़िले में जेएसएलपीएस के द्वारा “हल्के कोविड 19 लक्षण का घर पर प्रबंधन कैसे करें” विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में पाकुड़ जिले के सभी कर्मी, डेटा ऑपरेटर, सलाहकार तथा कैडर उपस्थित हुए। प्रशिक्षण का मुख्य विषय हल्के कोविड 19 के लक्षणों की पहचान, होम आइसोलेशन गाइडलाइन, टीकाकरण तथा समुदाय आधारित संस्थाओं का दायित्व आदि रहा।
वहीं आगामी दिनांक 14 मई से 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने संबंधित विशेष निर्देश भी मौके पर दिए गए।
इस महामारी के दौर में स्वयं को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ कैसे रखें तथा होम आइसोलेशन में क्या करें और क्या न करें जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
प्रशिक्षण का संचालन विनय रंजन जिला प्रबंधक क्षमता वर्धन एवं मानव संसाधन मिनती सिंह एवं जेम्स मिंज ने की।