पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी, हल्दिया में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला

नंदीग्राम में ममता बनर्जी को मात देने वाले भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हल्दिया में हुआ।
आपको बता दें कि नंदीग्राम में कांटे की टक्कर में शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी को हराया है।
इससे पहले टीएमसी कार्यकर्ताओं ने बिश्नुपुर भाजपा ऑफिस में आग लगा कर हंगामा मचाया है। अरामबाग में बीजेपी पार्टी का कार्यालय और हुगली में भी कार्यकर्ताओं ने आगजनी और तोड़फोड़ की है। आपको बता दें कि 8 चरणों में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के आज नतीजे आ चुके हैं।
नतीजों में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस शानदार प्रदर्शन करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं भाजपा 77 सीटों पर सिमट कर रह गई है।