झारखण्ड में नहीं चला बीजेपी का जादू : समद अली

- राज्य का विकास देख जनता ने जताया हेमंत सोरेन पर भरोसा
- मधुपुर उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशी
झारखण्ड/पाकुड़, लिट्टीपाड़ा : झारखण्ड उपचुनाव में झामुमो महागठबंधन के मधुपुर उम्मीदवार के जीत पर जिला झामुमो के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दी जीत की बधाई।
झामुमो जिला सचिव समद अली ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए पांच कार्यकर्ताओं के साथ सोशल डिस्टेंसिंग तहत मास्क लगाकर खुशी मनाया। मधुपुर विधानसभा से झामुमो महागठबंधन प्रत्याशी हफीजुल हसन जी की जीत पर पार्टी सुप्रीमो आदरणीय शिबू सोरेन जी, माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी, समेत तमाम पार्टी संगठन के नेता, पदाधिकारी को बधाई दी है।
झामुमो जिला समद अली ने कहा हेमंत सोरेन की चल रही सरकार पर जनता ने भरोषा दिखाया है। झारखंड की जनता हेमंत सरकार के कामकाज से काफी खुश है। जिसका नजीता है कि जनता मधुपुर विधानसभा पर जीत दिलायी है। मधुपुर विधानसभा की जनता ने झामुमो की जीत से स्व. हाजी हुसैन अंसारी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
बधाई देने वालों में झामुमो नेता विकास साहा, आलीम अंसारी, मुर्तुजा अली, नारायण साहा, जितेंद्र साहा व अन्य मौजूद थे।