लैब कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन से लोगों को होगी सहूलियत

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : धनबाद स्थित भुईफोड़ बैंक कालोनी स्थित शिवराज मेडिकल्स में पैथोलॉजी जाँच के लिए PATHKIND LABS की कॅलेक्शॅन सेंटर का संयुक्त रूप से धनबाद जिला के झामुमो के उपाध्यक्ष मुकेश सिंह एवं धनबाद के पूर्व सिविल सर्जन डाक्टर उदय प्रताप सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

 

श्री सिंह ने कहा कि इस कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में स्थानीय लोगों को पैथोलॉजी जाँच की सुविधा मिल सके इसी निमित से यहाँ PATHKIND Labs कॅलेक्शॅन सेंटर द्वारा पैथोलॉजी सेवा प्रारम्भ की गयी हैं। जिससे इस इलाके के लोगों को इसका लाभ मिल सके। यहां सभी प्रकार के पैथोलॉजी सेवा उपलब्ध है।

 

उद्घाटन कार्यक्रम को बेहद ही सरल तरीक़े से एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

 

वहीं शिवराज मेडिकल्स के संचालक मनीष तिवारी ने कहा कि इस इलाके में एक भी पैथोलॉजी सेंटर नही रहने के कारण इस इलाके के लोगों को जाँच के लिए दूर जाना पड़ता था। यहाँ लैब खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

 

मौके पर दयानंद तिवारी, अंकित पांडेय, हर्षित पांडेय, आदित्य सिंह, अमनदीप घोष एवं अनिल कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *