बांसलोई नदी बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक आज संध्या 5 बजे अमड़ापाड़ा धर्मशाला में बैठक आहूत

- नदी से अवैध बालू उठाव हो सकता है मुद्दा
- नदी पर बने पुल भी संकट में
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : बांसलोई नदी बचाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में आज 28 अप्रैल को संध्या 5 बजे अमड़ापाड़ा धर्मशाला में अमड़ापाड़ा के प्रबुद्ध व्यक्ति की उपस्थिति में एक अतिआवश्यक बैठक बुलाई गई हैं।
जिसमें सभी ग्रामीणों से आग्रह है कि बैठक में आवश्यक भाग लें। प्रखंड मुख्यालय के एक मात्र नदीं को बचाने को लेकर निर्णय लिया जाएगा।
निवेदक
बांसलोई नदी बचाओ संघर्ष मोर्चा