कोरोना के हालात पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
- केंद्र सरकार ने दाखिल किया अपना जवाब
सुप्रीम कोर्ट देश में COVID-19 स्थिति से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रहा है। कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से COVID-19 संबंधित मुद्दें जैसे ऑक्सीजन की आपूर्ति के संबंध में जवाब मांगा था। जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़, जस्टिस एल. नागेश्वर राव और जस्टिस एस. रविंद्र भट की बेंच इसको लेकर सुनवाई करेगी।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वेदांता लिमिटेड को मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए तमिलनाडु में स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टिंग प्लांट चलाने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि यह फैसला एक दिन बाद आया जब तमिलनाडु सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन करने के लिए चार महीने की अवधि के लिए थूथुकुडी में स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर प्लांट को फिर से खोलने का फैसला किया था।