• 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3,52, 991 नये मरीज
  • 2812 लोगों की मौत

दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है। भारत की राजधानी दिल्ली के लोग एक-एक सांस के लिए तरस रहे है। कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। हर दिन ये संख्या अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लेती है। 24 घंटे में 2800 से ज्यादा लोगों ने कोरोना वायरस से अपनी जान गंवा दी।

 

 

 

देश भर में एक दिन में कोरोना के 3,52, 991 नये मरीज सामने आये हैं और 2812 लोगों की मौत हुई हैं। देशभर में अब तक 2,19, 272 लोग कोरोना से ठीक भी हुई हैं।

 

कुल मामले- एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163

कुल मौत- एक लाख 95 हजार 123

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 43 लाख 4 हजार 382

कुल टीकाकरण- 14 करोड़ 19 लाख 11 हजार 223

 

 

 

India reports 3,52,991 new #COVID19 cases, 2812 deaths and 2,19,272 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry

Total cases: 1,73,13,163
Total recoveries: 1,43,04,382
Death toll: 1,95,123
Active cases: 28,13,658

Total vaccination: 14,19,11,223

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed