कोरोना की दूसरी लहर है अधिक सक्रिय, सतर्कता ही है इसका उपाय : एसपी

0
IMG-20210424-WA0064

 

झारखण्ड/पाकुड़ (संवाददाता) : कोरोना की दूसरी लहर पहले की अपेक्षा अधिक सक्रिय और शक्तिशाली है और इसके बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि हम स्वयं को घरों में कैद करें। कम से कम बाहर निकले और स्वच्छता का ध्यान रखें।

 

 

उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने कही। उन्होंने कहा इसे हल्के स्तर पर ना लें। सुरक्षा के दृष्टिकोण से 50 वर्ष से ऊपर के सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोरोना ड्यूटी से पृथक रखा गया है। इसके अलावा जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, एसडीपीओ को सख्त आदेश दिया गया है कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन कराया जाए।

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि हम अधिक से अधिक समय अपने आवास पर बिताएं। बहुत अधिक जरूरत पड़ने पर ही अच्छी तरह से मास्क लगाकर बाहर निकले। सामाजिक दूरी का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचें तथा एक ही मास्क का प्रयोग बार-बार ना करें।

 

 

उन्होंने आगे यह भी बताया कि सर्दी, खाँसी, बुखार, बदन दर्द, नाक बहना, थकावट, सूँघने व स्वाद की शक्ति कम होना, दस्त या पेट दर्द और सांस लेने में कठिनाई हो तो तुरंत चिकिसक से सम्पर्क करें। लापरवाही करना अपनी जान जोखिम में डालना है। अत: सतर्क रहें, सजग रहें। एक-एक जिंदगी अनमोल है। आपके परिवार को आपकी जरूरत है, इसीलिए समझदारी से काम ले। पाकुड़ पुलिस हर समय जिले वासियों की सेवा में तत्पर है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ध्वनि विस्तार यंत्र से लोगों में जागरूकता के दृष्टिकोण से व्यापक प्रचार प्रसार करें। वहाँ के लोगों को वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी दें और बताये कि वैक्सीन लेने से कोरोना से मृत्यु का भय कम हो जाता है। इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। अतः सभी व्यक्ति वैक्सीन ले।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *