ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होने पर निकटतम जिले में कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाएगी सरकार

0
  • हेमन्त सोरेन कल रांची और जमशेदपुर में कोविड सर्किट का करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन
  • 104 नम्बर पर कॉल कर उठा सकते है लाभ

 

झारखण्ड/राँची : कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है । कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

 

इस सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन कल दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। यह कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होगा। इसके तहत रांची और जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध होती है तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

 

ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री लगातार प्रयास करते आ रहे हैं। इस सिलसिले में कोविड सर्किट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है।

 

 

जो कोरोना संक्रमित मरीज़ इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं वे 104 नम्बर पर कॉल कर के अपने निकटवर्ती ज़िला के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed