लॉ पार्ट 1 का परीक्षा नहीं होने से छात्र-छात्राओं में चिंता
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : लॉ पार्ट 1 का परीक्षा नहीं होने से सभी छात्र एवं छात्राएं अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित है।
ज़िले के बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सेमेस्टर-1 के लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध जताते हुए कहा कि सेमेस्टर-1 में उनका एडमिशन 2019 अगस्त में लिया गया था। आज 2021 आ गया है, पूरे डेढ़ साल बीतने के बावजूद भी उनलोगों का सेमेस्टर- 1 का एक भी एग्जाम नहीं हो पाया है।
समय पर परीक्षा नहीनहीं होने से छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार नजर आ रहा है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय किसी न किसी कारण से हमारी परीक्षा स्थगित लगातार करती जा रही है। सेशन लेट होने की वजह से छात्र-छात्राओं का कहना है कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसका सीधा प्रभाव हमारे भविष्य पर पड़ रहा है। छात्राओं का कहना है कि जल्द से जल्द ऑनलाइन एग्जाम लिया जाए या फिर सभी को प्रमोट किया जाए। ताकि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो।
आज सभी छात्राओं ने मिलकर वी सी को पत्र देकर एग्जाम लेने की मांग की।