हेमंत आज करेंगे एलान, रद्द हो सकती है JAC की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा; यहां पढ़े
झारखण्ड/राँची : राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच झारखंड में यूके स्ट्रेन एवं डबल म्यूटेंट कोविड की पुष्टि से सरकार की चिंता गहरी हुई है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संक्रमण का दायरा बड़ा देखते हुए मजबूती से विमर्श कर कड़े निर्णय का संकेत एक दिन पहले ही उच्च स्तरीय बैठक के बाद दिया।
इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री ने आज शनिवार शाम साढ़े छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से होगी।
JAC की 10वीं बोर्ड, मैट्रिक परीक्षा और 12वीं बोर्ड इंटर परीक्षा को आज रद्द किया जा सकता है। या फिर इसे अगले आदेश तक स्थगित किया जा सकता है। सीएम हेमंत सोरेन आज इस पर फैसला ले सकते हैं।
- सभी दलों से सुझाव लेने के बाद सरकार लेगी निर्णय
झारखण्ड में संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने, और अधिक सख्ती करने या फिर कड़ी पाबंदियां लगाने से पहले सीएम सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेना चाहते हैं। उनकी मंशा है कि कड़े फैसले लेने के पहले सभी को विश्वास में लिया जाए।
सीएम इसके बाद ही आपदा प्रबंधन विभाग की हाई लेवल मीटिंग करेंगे, जिसमें साल 2021 की झारखंड बोर्ड, जैक की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद करने, टालने या अगले आदेश तक स्थगित करने के बारे में आखिरी और बड़ा फैसला करेंगे। इससे पहले जैक ने 10वीं और 12वीं का प्रैक्टिकल एग्जाम अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है।
- कई पाबंदियां मुमकिन
सूत्रों के अनुसार सर्वदलीय बैठक के बाद सूबे में धार्मिक स्थल, बाजार को लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इन स्थानों पर भीड़ से चिंता बढ़ी है। रात में कर्फ्यू या शनिवार-रविवार को कर्फ्यू पर सरकार फैसला ले सकती है। रात में बाजार खुलने का समय कम किया जा सकता है। बाहर से आने वाले लोगों को लेकर भी सरकार व्यवस्था कर सकती है। इनके लिए कोरोना जांच और शहर से पंचायत स्तर तक कॉरंटाइन सेंटर शुरू करने पर निर्णय मुमकिन है। शादी समारोह में 200 और अंतिम संस्कार में 50 लोगों की संख्या को और कम किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार कड़े फैसले भी ले सकती है। इसके लिए महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में किए गए उपायों पर भी मंथन चल रहा है।
- कोरोना संक्रमितों के बेहतर बेहतर इलाज के लिए सरकार ने उठाए हैं कई कदम
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री झारखंड में कोरोना संक्रमण पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और इसे नियंत्रित करने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं ।इस सिलसिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 की जांच में तेजी लाने और अस्पतालों में संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए पहले ही कई निर्देश दे चुके हैं।