धनबाद में SDM ने चलाया कोरोना जांच अभियान
- लोगों से सहयोग की अपील
झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : कोरोना के बढ़ रहे खतरे के देखते हुए जिला प्रशासन सक्रिय हो गयी है।
इसी क्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद द्वारा मंगलवार को शहर में कुछ स्थलों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके बाद हॉटस्पॉट स्थलों पर कोविड जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सरायढेला के हीरक रोड स्थित सूर्या हाइलैंड सिटी भी शामिल है। यहां 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
- लोगों ने किया विरोध
बता दें कि यहां कई अपार्टमेंट हैं। इनमें 143 परिवार रहते हैं। प्रशासन की टीम जब कोरोना जांच के लिए पहुंची तो लोगों ने विरोध जताया। इसके बाद एसडीएम और स्थानीय पुलिस ने माइक के जरिये लोगों को नियम का पालन करने की हिदायत दी। इसके बाद जांच शुरू हुई।