कोरोना के प्रभाव से हुए टिकट के दाम में इज़ाफे से लोकल यात्रियों की भीड़ हुई कम
झारखण्ड/पाकुड़ : कोरोना का कहर कहें या टिकट के दाम में हुई बढ़ोतरी, चाहे जो भी कारण हो पर स्टेशन परिसर में पहले की अपेक्षा भीड़-भाड़ नदारद है।
कई यात्रियों ने बताया कि टिकट के दाम में बढ़ोतरी हुई है इससे तो अच्छा है कि ऑटो से बड़हरवा, कोटालपोखर या गुमानी चले जाए। इसके लिए हर समय ऑटो भी उपलब्ध है। वहीं कुछ यात्रियों ने बताया कि कोरोना के भय से लोग आवागमन भी कम कर रहे हैं। बहुत आवश्यक कार्य होने पर ही लोग आ-जा रहे हैं।
यदि आप एक स्टेशन भी जाएंगे तो कम से कम आपको ₹30 मूल्य चुकाना होगा जबकि ₹25 में ऑटो से कोटालपोखर जाया जा सकता है।
सुबह-सुबह जब संवाददाता ने स्टेशन परिसर का दौरा किया तो पाया कि अधिकांश लोग हावड़ा-मालदा इंटरसिटी से रामपुरहाट, बर्दवान, हावड़ा जा रहे हैं। उनमें से अधिकतर लोग चिकित्सकीय इलाज हेतु ही जा रहे हैं। स्टेशन परिसर एवं टिकट खिड़की पहले के अपेक्षा खाली दिखी। सुबह 6:00 बजे के बाद गाड़ी मात्र तीन पहाड़ तक ही जाती है। मालदा की ओर जाने के लिए सुबह-सुबह और कोई ट्रेन नहीं है। लोग अब इलाज हेतु रामपुरहाट, बर्दवान या हावड़ा हावड़ा इंटरसिटी से जाते हैं जो लगभग 11:30 बजे तक हावड़ा पहुंच जाती है।
: द न्यूज़ के लिए राजकुमार भगत की रिपोर्ट।