कोरोना महामारी के बीच रेलवे ने किया खास इंतजाम, अब चलाए जाएंगे स्पेशल ट्रेनें

0
तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी घोषणा की है। बता दें कि ट्रेनों  का परिचलान बंद नहीं किया जाएगा। इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ सुनीत शर्मा ने दी है। कोरोना के कड़े नियमों और गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
अब अगर वेटिंग लिस्ट 120 फीसदी तक हो जाती है तो भीड़ को कम करने के लिए खास ट्रेनें चलाई जाएंगी। आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ शहरों को छोड़कर बाकी कहीं भी ट्रेनों में ज्यादा भीड़ नहीं है।

 

 

रेलवे बोर्ड के मुताबिक, 10 दिनों के अंदर ही मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की 94 जोड़ी की ट्रेनें एकस्ट्रा चलाई जा रही हैं वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए रेलवे ने 196 पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू कर दी है। बता दें कि त्यौहारी सीज़न को देखते हुए अप्रैल से लेकर मई तक सबसे ज्यादा ट्रेनों की मांग गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुहाटी, बरौनी, प्रयागराज, बोकारो, लखनऊ और रांची शहरों में है, इनके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
  • शाम में बढ़ रही स्टेशनों पर भीड़
कोरोना महामारी के बीच, अभी भी कई स्टेशनों पर शाम के 6 बजे से रात के 9 बजे तक भीड़ उमड़ी नज़र आती है। जानकारी के मुताबिक ऐसे ही भीड़-भाड़ वाले सेंट्रल जोन में अप्रैल और मई के महीने में 58 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। वहीं पश्चिमी रेलवे में 60 ट्रेनों को शुरू किया जाएगा। नवरात्रि को देखते हुए, दिल्ली-एनसीआर के लिए भी स्पेशल ट्रेनें शुरू की जाएगी। वहीं मुंबई जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले समाने आ रहे है वहां भी 8 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच 177 ट्रेनें यात्रियों के लिए शुरू किए जाएंगे और अभी तक 60 फीसदी बुकिंग हो चुकी है।
  • दिल्ली में बढ़ी सख्ती
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है जोकि 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। बता दें कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है वहीं मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का सही से पालन करने के लिए यात्रियों को बताया जा रहा है। रेलवे में यात्रा कर रहे यात्रियों की स्वास्थय को ध्यान में रखते हुए हर दिन साफ-सफाई की जा रही है वहीं स्टेशनों पर फ्री कोविड टेस्ट की भी सुविधा प्रदान की गई है।
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed