वन विभाग की गश्ती टीम ने ट्रैक्टर सहित 20 बोटा लकड़ी किया जब्त
- अंधेरे का फ़ायदा उठा लकड़ी माफिया एवं टैक्टर चालक भागने में सफल
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (संवाददाता) : ज़िले के आमड़ापाड़ा वन प्रक्षेत्र में बुधवार की देर रात को अवैध रूप से ले जा रहे ट्रैक्टर सहित 20 बोटा सेमल की लकडी को जब्त कर वन विभाग कार्यालय लाया गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात को गश्ती के दौरान आलूबेड़ा-पचुवाड़ा के कुरुवा टोला के समीप अवैध रूप से ट्रैक्टर में लोड कर 20 बोटा सेमल की लकड़ी ले जाया जा रहा था। गश्ती टीम को देख कर लकड़ी माफिया एवं ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा।
मौके में उपस्थित रेंजर संजीव चौधरी, वनरक्षी सुनील कुमार साह और नासिरुल इस्लाम के द्वारा कुरुवा टोला के समीप ट्रैक्टर एवं लकड़ी को जब्त कर कार्यालय लाया गया। पकड़ा गया ट्रैक्टर बिना नम्बर प्लेट के ही अवैध लकड़ी की धुलाई कर रहा था।
इस बाबत रेंजर संजीव चौधरी ने बताया कि गश्ती टीम के द्वारा करवाई कर ट्रैक्टर एवं लकड़ी जब्त किया गया। जहाँ फॉरेस्ट वाहन देख रात के अंधेरे में जंगलो का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया एवं टैक्टर चालक भागने में सफल रहा, लेकिन टैक्टर सहित लकड़ियों पर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।
