JNU में Girls Hostel के सामने लड़को के झुंड ने निकाली Seminude परेड, शिकायत दर्ज

0
JNU में Girls Hostel के सामने लड़को के झुंड ने निकाली Seminude परेड, शिकायत दर्ज

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है जहां सोमवार 29 मार्च को होली त्योहार के दौरान गर्ल्स हॉस्टल के बाहर स्टूडेंट्स ने अर्ध नग्न अवस्था में परेड निकाली। इस मामले के खिलाफ कथित तौर पर शिकायत दर्ज कर दी गई है।

 

 

 

 

एक रिपोर्ट के अनुसार, जेएनयू के छात्रों ने औपचारिक रूप से लैंगिक उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदीकरण समिति से शिकायत की है।हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन GSCASH के बजाय आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को मान्यता देता है। बता दें कि छात्र संघ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस बीच, प्रशासन की ओर से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

 

 

  • वीडियो भी आया सामने!

बता दें कि गर्ल्स हॉस्टल के बाहर अर्धनग्न यानि की Seminude में परेड निकालने वाली एक वीडियो भी सामने आई है, लड़कियों का आरोप है कि लड़कों का झुंड आधे कपड़ों में परेड निकाल रहे थे और अश्लील इशारे भी कर रहे थे।

 

 

 

 

वहीं यूनिवर्सिटी के वाइस प्रेसिडेंट साकेत मनु का कहना है कि, यह परेड शिप्रा से लेकर कोएना तक की गई और जब यह परेड हो रही थी तब किसी भी सिक्यॉरिटी ने ना उन्हें रोका न टोका जोकि काफी हैरान कर देने वाली बात है। साकेत के मुताबिक, इसका  कोई आइडिया नहीं है कि यह लड़के इसी यूनिवर्सिटी के है या नहीं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *