जीवन बीमा अभिकर्त्ताओं का एक दिवसीय हड़ताल शांतिपूर्ण सम्पन्न

धनबाद जोन के सभी अभिकर्त्ताओं ने ऑल इंडिया लियाफी के बैनर तले सरकार एवं एल आई सी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार तरीके से नारे लगाए एवं मंडल के 18 शाखाओं एवं 17 एस ओ में आज नव व्यवसाय के साथ साथ रिनुअल प्रीमियम बाधित किया।
हड़ताल में धनबाद क्षेत्र के शाखा दो, तीन, चार, सिंदरी, धनबाद एस ओ, कतरास, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा के पदाधिकारियों एवं अभिकर्त्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।
मंडल सचिव के एम सिंह एवं मंडल अध्यक्ष सी एल आई ए राजेन्द्र वर्मा द्वारा धनबाद, बोकारो, कतरास, चंद्रपुरा एवं बेरमो शाखा का दौरा कर पदाधिकारी एवं अभिकर्त्ताओं को तहे दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि प्रबंधन इसके बाद भी हमारी माँगे नहीं मानता है तो बहुत जल्द ऑल इंडिया लिआफी के बैनर तले अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जाएगा।