अब 28 दिन नहीं, 8 हफ्ते बाद लगेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज !
नई दिल्ली : कोरोना वायरस महामारी के लगातार बढ रहे मामलों के बीच में केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखा है। जिसमें निर्देश दिया गया है कि कोविशील्ड वैक्सीन की पहली डोज दिए जाने के 6 से 8 हफ्ते बाद ही दूसरी डोज लगाई जाए।
बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कोविशील्ड वैक्सीन का अहम योगदान रहा है। अबतक पहली डोज और दूसरी डोज के बीच में 28 दिनों का अंतर रहता था लेकिन अब समय को बढ़ा दिया गया है।
कोरोना वायरस की पहली और दूसरी वैक्सीन के बीच में अब 6 से 8 हफ्तों का अंतराल रहेगा। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ज्यादा समय बाद देने से एंटीबॉडी और ज्यादा बनती है और इम्यून सिस्टम और भी ज्यादा मजबूत हो जाता है।