सर्वे ने बताया वोटरों का मिजाज, जानने के लिए पढ़े की UP में भारी मतों से कौन लौटेगा
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को चार साल पूरे हो गए हैं। अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़-सी वोटर ने एक सर्वे किया। इस सर्वे में यूपी के 15 हज़ार 747 लोगों से बात किये जाने का दावा किया गया।
इस सर्वे में भाजपा को 41 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है। सपा को 24 फीसदी और बसपा को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं। कांग्रेस को 6 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया गया है।
- अभी चुनाव हुए तो किसकी बनेगी यूपी में सरकार?
बीजेपी- 284-294 सीटें
सपा- 54-64 सीटें
बसपा- 33-43 सीटें
कांग्रेस- 1-7 सीटें
अन्य- 10-16 सीटें
- बिजली, पानी और सड़क के मामले में माया अखिलेश और योगी में बेहतर कौन?
मायावती- 13%
अखिलेश- 28%
योगी आदित्यनाथ- 54%
कह नहीं सकते- 5%
- भ्रष्टाचार रोकने में माया, अखिलेश और योगी में किसे बेहतर मानते हैं?
मायावती- 24%
अखिलेश यादव- 19%
योगी आदित्यनाथ- 57%