झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर :ज़िले के महेशपुर प्रखंड अंंतर्गत बासमती गाँव में एक विवाहिता की गला रेत कर निर्मम हत्या का मामला प्रकाश में आया है। घटनास्थल से पुलिस को ₹ 3500 रुपया मिला है। मृतका का एक नवजात शिशु भी है।
प्रथम दृष्टिय शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की विवाहिता अपने किसी परिचित से मिलने आई होगी और उसने उसका गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी होगी।
#घटना की सूचना पर जुटी ग्रामीणों की भीड़
घटनास्थल पर फिलहाल पुलिस पहुँच कर मामले की गहन छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसी घटना से ग्रामीण जहाँ स्तब्ध है वहीं गाँव में भय का भी माहौल है।